Aaj Tumhara Utsav Baba Saja Shringar Hai Aao Baba Bhog Lagao Chappan Bhog Taiyar Hai
आज तुम्हारा उत्सव बाबा खूब सजा श्रृंगार है आओ बाबा भोग लगाओ छप्पन भोग तैयार है
आज तुम्हारा उत्सव बाबा खूब सजा श्रृंगार है -2
आओ बाबा भोग लगाओ छप्पन भोग तैयार है -2
बर्फी पेड़ा कलाकंद और लड्डू मोतीचूर है
दिल्ली शहर का सोहन हलवा बाबा बड़ा मशहुर है -2
गाजर हलवा कानपूर का -2 खाने में मजेदार है -2
आओ बाबा भोग लगाओ छप्पन भोग तैयार है……
खीर जलेबी इमरती है पान मलाई वाला
रबड़ी है केशरिया बाबा दूध कढ़ाई वाला -2
कलकत्ते का रसगुल्ला है-2 मेवे की भरमार है-2
आओ बाबा भोग लगाओ छप्पन भोग तैयार है
बीकानेर का भुजिया तुझे दाल छरछरी लागे
तबियत खुश जाएगी जयपुर की कचोरी खाके-2
बम्बई का तू खाले समोसा-2 मांगे सौ सौ बार है-2
आओ बाबा भोग लगाओ छप्पन भोग तैयार है
जिमो बाबा जिमो कुछ कमी रहे बतलाना
बनवारी कुछ गलती हो तो हमसे रूठ ना जाना-2
जो भी चरणों में रखा-2 कह दो मुझे स्वीकार है -2
आओ बाबा भोग लगाओ छप्पन भोग तैयार है
आज तुम्हारा उत्सव बाबा खूब सजा श्रृंगार है
आओ बाबा भोग लगाओ छप्पन भोग तैयार है …..2