गर श्याम से मिलना है,एक बात समझ लेना हारे का साथी है,सदा हार के तूँ रहना (Agar Shyam Se Milna Hai Ek Baat Samajh Lena Hare Ka Saathi Hai Sada Haar Ke Tu Rahna)

Agar Shyam Se Milna Hai Ek Baat Samajh Lena Hare Ka Saathi Hai Sada Haar Ke Tu Rahna
गर श्याम से मिलना है,एक बात समझ लेना हारे का साथी है,सदा हार के तूँ रहना

 

तर्ज – शिव डमरू वाले को

 

गर श्याम से मिलना है,एक बात समझ लेना,
हारे का साथी है,सदा हार के तूँ रहना ।।

 

मीरा भी हारी थी,गिरधर को पाई थी,
विष अमृत कर पाया,मोहन को रिझाई थी,
नैनो मे श्याम बसा,विष पान किया करना ।।1।।

 

नरसी जब हारा था,साँवरिया आया था,
धर भेष सेठीये का,क्या माल लुटाया था,
तारो से तार मिला,मन पीड़ा सुना देना ।।2।।

 

एक मित्र सुदामा था,सर्वस्व अपना हारा,
इस मुरली मनोहर ने,अपना सबकुछ वारा,
तू दीन हीन बनकर,चरणों मे रहा करना ।।3।।

 

घनश्याम से प्रीत लगा,देखो वत्सल हारे,
हारी हुई बाजी को,श्री श्याम जीता डारे,
कहे “श्याम बहादुर’ तुं, दर पे दे दे धरना ।।4।।

 

हारे का साथी है,सदा हार के तूँ रहना

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment