अंजनी के लाला हमने तुमसे ये अरज लगाई बेगा सा करलो सुनाई (Anjani Ke Lala Humne Tumse Araj Lagai Bega Sa Kar Lo Sunai)

Anjani Ke Lala Humne Tumse Araj Lagai Bega Sa Kar Lo Sunai
अंजनी के लाला हमने तुमसे ये अरज लगाई बेगा सा करलो सुनाई

 

अंजनी के लाला हमने तुमसे ये अरज लगाई 
बेगा सा करलो सुनाई, म्हारी बेगा सा करलो सुनाई 

 

रघुवर के बाला तुमने काम बनाए,
सीता का पता लगाया, संजीवन लाए।
जन-जन के प्यारे, सियाराम के दुलारे,
पुजेगी दुनियां सारी चरण तुम्हारे।
हमने भी श्री चरणों में, बालाजी अरज लगाई,
म्हारी बेगा सा करलो सुनाई॥
अंजनी के लाला हमने तुमसे यह अरज लगाई…

 

हम तो है हनुमत प्यारे, कलियुग के प्राणी,
माया के वश में डोले, बनके अज्ञानी।
भक्ति का रास्ता बाला हमको दिखा दो,
रघुवर से मिलने वाला, नुस्खा बता दो।
कलियुग में गूंज रही है, बाला तेरी सकलाई,
म्हारी बेगा सा करलो सुनाई॥
अंजनी के लाला हमने तुमसे यह अरज लगाई…

 

बालाजी मेरी झोली भरो, बालाजी मेरी झोली भरो,
आप सा जग में दानी कहाँ है,
बालाजी मेरी झोली भरो, बालाजी मेरी झोली भरो ।

 

भजनो की माला, देकर जीवन संवारों,
कितनो को पार लगाया, हमें भी उबारो। 
दीपक भक्ति का बाबा दिल में जगा दो,
तन की चदरिया, प्रभु रंग में रंगा दो।
नंदू  बाला की किरपा से, भक्ति की बेल सवाई,
म्हारी बेगा सा करलो सुनाई॥
अंजनी के लाला हमने तुमसे यह अरज लगाई

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment