Baba Ab To Tu Mere Kani Dekh Bina Tere Mero Koi Nhi
बाबा ईब ताे तूँ मेरे कानी देख बिन तेरे मेरो कोई नही
तर्ज – म्हाराे थाँसू मिलन कईंया
|| दोहा ||
खाटू वाला कर कृपा, ईब तो कानी देख ।
तेराे ही है आसरो, तूँ ही राखिये टेक ।।
बाबा ईब ताे तूँ मेरे कानी देख
बिन तेरे मेरो र्कोइ नहीं … ।। टेर ।।
बालपण मं हो गई बाबा, थाँसू जाण पिछाण
काला सं अब धेला हाेग्या, थे ही ताे राखाे मेराे मान
बिन तेरे मेराे ………… ।। û ।।
एक भरोसो थार पर, और थार पर विश्वास
सूँप देई पतवार आपन, बेगा सम्हालो बाबा श्याम
बिन तेरे मेराे ………… ।। ü ।।
दूजे दर ना गयो कभी भी, तेरो दर मन भायो
मिनख जमारो गर फिर देव, चरणां की भक्ति दीजे श्याम
बिन तेरे मेरो ………… ।। ý ।।
दास ‘सुरेश’ चरण रज चाव, दर पर टेके माथ
नित की दरसन देता रहियो, जब तक है घट मं मेरे प्राण
बिन तेरे मेराे ………… ।। þ ।।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।