बाबा की किरपा जिसपे हो जाये मौज उड़ाये (Baba Ki Kirpa Jispe Ho Jaye Moj Udaye)

Baba Ki Kirpa Jispe Ho Jaye Moj Udaye
बाबा की किरपा जिसपे हो जाये मौज उड़ाये

 

तर्ज – दिल की ये हालात

 

तेरी किरपा से मोहन भक्तों की नाव चलती।
तूफान हो या आँधी उनको तो राह मिलती।।

 

बाबा की किरपा, जिसपे हो जाये
मौज उड़ाये, मौज उड़ाये

 

चाहे अमीर हो, चाहे फकीर हो
चाहे बुरी से बुरी, उसकी तकदीर हो
बाबा दयालु, सबको निभाये
मौज उड़ाये……………।।1।।

 

 पीतल का सोना, कंकड़ का मोती
बन जाये पल में, कृपा जो होती
पल में करिश्मा, करके दिखाये
मौज उड़ाये……………।।2।।

 

 बाबा के बेटे, दुख नहीं पायें
‘बनवारी’ हरदम, खुशियाँ मनायें
भक्तों का दुःख ये, खुद ही उठाये
मौज उड़ाये……………।।3।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment