Baba Meri Nokari Pakki Karo Aaj Meri Tankhawa Nakki Karo
बाबा मेरी नौकरी पक्की करो आज मेरी तन्खवाह नक्की करो
तर्ज – बाबा मेरी नौकरी
बाबा मेरी नौकरी पक्की करो
आज मेरी तन्खवाह नक्की करो
आपने बताया वो ही काम कर दिया
मैंने सारा जीवन, तेरे नाम कर दिया
काम मेरा देख के तरक्की करो
बाबा मेरी…………………….।।1।।
जो भी दिया, सर झुका के लिया
ज्यादा और थोड़े का हिसाब न किया
आज मेरी माँग सब पूरी करो
बाबा मेरी…………………….।।2।।
खर्चा बढ़ा, मंहगाई बढ़ी
बात मुझे दिल की कहनी पड़ी
इस पर भी थोड़ा विचार तो करो
बाबा मेरी…………………….।।3।।
आपको फर्क कुछ पड़ता नहीं
आपका खजाना कभी घटता नहीं
‘बनवारी’ आज मेरा दामन भरो
बाबा मेरी…………………….।।4।।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।