Banda Lutle Khajano Lut Ryo Shyam Dhani Ke Dawar
बंदा लूट ले खजानो लूट रयो श्याम धणी के द्वार
तर्ज – धमाल
बंदा लूट ले खजानो , लूट रयो श्याम धणी के द्वार
बंदा लूट ले
श्याम धनी के द्वार बांटे , श्याम धणी सरकार।।
उणो भरले कुणो भरले , भर ले झोला झोली रे
मत घबराजे मत शरमाजे , बेगो हाथ पसार।।
बंदा लूट ले..
तैयार खड़ों है सेठ सांवरो , सगलो कष्ट मिटावण ने
के ने डिक रयो बावलिया , तू भी होज्या तैयार ।।
बंदा लूट ले ..
सांचा है दरबार शाम को , सांची से कि न्याय करें
सांचे मंन सु अरज लगाले , पल में बेड़ा पार।।
बंदा लूट ले..
नंदू से की खबर श्याम ने , लेख सभी का जाणे रे
कान पकड़ले नाक रगडले , दया करें सरकार ।।
बंदा लूट ले
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।