चुटकी बजाय हनुमान देखो चुटकी बजाय हनुमान (Chutki Bajaye Hanuman Dekho Chutki Bajaye Hanuman)

Chutki Bajaye Hanuman Dekho Chutki Bajaye Hanuman
चुटकी बजाय हनुमान देखो चुटकी बजाय हनुमान

 

तर्ज  – होले होले हो जाएगा प्यार बलिये

 

चुटकी बजाय हनुमान देखो चुटकी बजाय हनुमान।।
करने लगे सब सेवा श्री राम की , छोटी सी सेवा बस देखो हनुमान की
हे भोला बड़ा नादान कु छ सोचा नही परिणाम
चटकी बजाय हनुमान देखो चटकी बजाय हनुमान।।

 

वाह वाह प्रभु श्री राम के दीवाने  , बेठ गया छत पर चुटकी बजाने
चाहे दिन हो चाहे रात,चाहे सुबह हो चाहे शाम
चुटकी बजाय हनुमान देखो चुटकी बजाय हनुमान

 

रुकती नही है चुटकी जरा सी , रुकती नही है देखो राम की उबासी
देखो दुखी हो गए राम और घर वाले परेशान
चुटकी बजाय हनुमान देखो चुटकी बजाय हनुमान

 

वैध पकड़ लाये लक्ष्मण भैया , नजर उतारे देखो सीता मैया
पूजा पाठ करे सब गाँव,भाई भरत करे देखो काम
चुटकी बजाय हनुमान देखो चुटकी बजाय हनुमान

 

जाओ ढूंड लाओ कोई मेरे हनुमान को , जिसने संभाला हर घडी इस राम को
कर देता मेरा हनुमान, एक चुटकी बजा के काम
चुटकी बजाय हनुमान देखो चुटकी बजाय हनुमान

 

महंगा पड़ गया तुम्हे सेवा से निकलना , तेरे ही वश में बस राम को संभालना
आया बनवारी अंजान, कहे ना राम बिना हनुमान
आजा फिर से तू हनुमान वापस, फिर से तू हनुमान।।
चुटकी बजाय हनुमान देखो चुटकी बजाय हनुमान

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment