दर पे सलोने श्याम के सर को झुका के देख दीवाना कर देगा तुझे नजरें मिला के देख (Dar Pe Salone Shyam Ke Sar Ko Jhuka Ke Dekh Deewana Kar Dega Tujhe Najre Mila Ke Dekh)

Dar Pe Salone Shyam Ke Sar Ko Jhuka Ke Dekh Deewana Kar Dega Tujhe Najre Mila Ke Dekh
दर पे सलोने श्याम के सर को झुका के देख दीवाना कर देगा तुझे नजरें मिला के देख

 

तर्ज – मिलती है जिन्दगी में मुहब्बत कभी-कभी

 

दर पे सलोने श्याम के, सर को झुका के देख,
दीवाना कर देगा तुझे, नजरें मिला के देख ।।

 

लेकर के जैसी भावना, दर पे तूं जायेगा,
वैसे ही मेरे श्याम के, दर्शन तूं पायेगा,
जीवन तेरा संवार दे, उसको सजाके देख ।
दीवाना कर देगा तुझे, नजरें मिला के देख ।।

 

कुछ भी ना चाहिये उसे, भूखा है प्रेम का,
उसका खजाना प्यार का, प्रेमी ही पा सका,
तुझको भी देगा साँवरा, युक्ति लगाके देख ।
दीवाना कर देगा तुझे, नजरें मिला के देख ।।

 

रिश्ता बनालो श्याम से, रिश्ता निभायेगा,
जब भी पुकारलो इसे, दौड़ा ये आयेगा,
आयेगा बार-बार ये, एक बर तूं जाके देख ।
दीवाना कर देगा तुझे, नजरें मिला के देख ।।

 

ज्यों-ज्यों घटेगा फासला, तुझसे दातार का,
बढ़ता चलेगा श्याम से, रिश्ता ये प्यार का,
‘बिन्नू’ हृदय में प्रेम का, पौधा लगाके देख ।
दीवाना कर देगा तुझे, नजरें मिला के देख ।।

 

श्री बिनोदकुमार जी गाड़ोदिया ‘बिन्नू’ द्वारा ‘मिलती है जिन्दगी में, मुहब्बत कभी-कभी’ गीत की तर्ज़ पर रचित अनुपम रचना ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment