De De Thoda Pyar Shyam Tera Kya Ghat Jayega Ye Balak Bhav Tar Jayega
देदे थोडा प्यार श्याम तेरा क्या घट जाएगा ये बालक भव तर जाएगा
तर्ज – मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी
देदे थोडा प्यार तेरा क्या घट जाएगा
ये बालक भव तर जाएगा।।
दे दिया तुमने सबको सहारा श्याम, जो द्वारे आया है
भर दिया दामन सबका खुशी से श्याम, जो अरजी लाया है,
मुझको देने से -2 खजाना कम नहीं हो जायेगा।।
है पुराना श्याम रिश्ता हमारा जो उसे तुम याद करो,
एहसान कर दो श्याम, बेटा तुम्हारा हूँ, अब सिर पे हाथ धरो,
प्यार का रिश्ता-2 हमारा टूटने न पायेगा।।
कश्ती हमारी श्याम तेरे हवाले है, उसे तुम पार करो,
गर दे दिया मुझको तुमने किनारा श्याम तो ये विश्वास करो,
ये तेरा दरबार-2 जय जयकारों से गूँज जायेगा।।
ये जिंदगानी श्याम लिख दी है अब हमने तुम्हारे नाम पे,
हम बेसहारा है भटके कहां कहां, तू आ के थाम ले,
ये बालक एहसान तेरा भूलने न पायेगा।।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।