Dekh Sakta Hai Shyam Kuch Bhi Hote Hue Nhi Ye Nhi Dekh Sakta Hume Rote Hue
देख सकता है श्याम कुछ भी होते हुए नहीं ये नहीं देख सकता हमें रोते हुए
तर्ज – देख सकता हूँ मैं
|| दोहा ||
लीले वाला साँवरा, देव बड़ा बलवान ।
काज सँवारे दास के, लीला बड़ी महान ।।
देख सकता है श्याम कुछ भी होते हुए
नहीं ये नहीं देख सकता हमें रोते हुए ।। टेर ।।
बे वजह इनको रोकर दिखाना नहीं
दुःख सताये अगर तुम छुपाना नहीं
तेरा अपना है कोई बेगाना नहीं
कैसी चिन्ता तुझे इसके होते हुए ।। û ।।
जब कभी गम का बादल नजर आयेगा
तब बता बन्दें बचके किधर जायेगा
तेरा आँसू दीवाने असर लायेगा
रात ढ़ल जायेगी सुख से सोते हुए ।। ü ।।
दिल में तेरे जो तूपफाँ मचल जायेगा
दर्द बन करके आँसू निकल जायेगा
साँवरे को पता पल में चल जायेगा
‘हर्ष’ आयेगा सुध तेरी लेते हुए ।। ý ।।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।