देता हर दम सांवरे तू हारे का साथ (Deta Hardam Saware Tu Hare Ka Saath)

Deta Hardam Saware Tu Hare Ka Saath Main Bhi Jag Se Har Ke Aaya Thamle Mera Haath
देता हर दम सांवरे तू हारे का साथ मैं भी जग से हार के आया थाम ले मेरा हाथ

 

देता , हर दम , सांवरे … तू , हारे का , साथ।।…2
मैं भी , जग से , हार के आया.. थाम ले , मेरा हाथ

 

रो रही , आंखें मेरी …  हंसता , जमाना है
मुशिकलों में , घिर गया …  तेरा , दीवाना है।।…2
बिन तेरे , अब , कौन सुने …  मेरे , दिल की , बात
मैं भी जग ……

 

हर , कदम पर , क्यूं भला … मैं , मार , खाता हूं
जीतना , चाहूं , मगर …  मैं , हार , जाता हूं।।…2
आजा , अब तो , देख ले … मेरे , ये हालात
मैं भी जग ……

 

तू नहीं , सुनता , अगर ..  किसको , बताता मैं
घाव जो , दिल पे , लगे … किसको , दिखाता मैं।।…2
हर्ष , जमाने ने , दिए .. कितने ही , आघात
मैं भी जग ……

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment