Duniya Main Dev Hajaro Hai Bajrang Bali Ka Kya Kahna Inki Shakti Bhakti Ka Kya Kahna
दुनिया में देव हजारों है बजरंग बली का क्या कहना इनकी शक्ति का क्या कहना इनकी भक्ति का क्या कहना
दुनिया में देव हजारों है , बजरंग बली का क्या कहना
इनकी शक्ति का क्या कहना , इनकी भक्ति का क्या कहना ॥
वो सात समुन्दर लांघ गये , वो गढ लंका में कुद गये
रावण को , डराना क्या कहना , लंका को जलाना क्या कहना ॥1॥
जब लक्ष्मणजी बेहोश हुवे , संजीवन बुटी लाने गये
लक्ष्मण को , बचाना क्या कहना , पर्वत को उठाना क्या कहना ॥2॥
बनवारी इनके सिने में , सीयाराम की जोड़ी बैठी है
ये राम , दिवाना क्या कहना , गुण गाये जमाना क्या कहना ॥3॥
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।