फागुण मेला आ रहा हो जाओ तैयार बुला रहा है साँवरा खाटू के दरबार (Fagun Mela Aa Raha Ho Jao Taiyar Bula Raha Sanwara Khatu Ke Darbar)

Fagun Mela Aa Raha Ho Jao Taiyar Bula Raha Sanwara Khatu Ke Darbar
फागुण मेला आ रहा हो जाओ तैयार बुला रहा है साँवरा खाटू के दरबार

 

तर्ज – देता हरदम साँवरा

 

फागुण मेला आ रहा हो जाओ तैयार
बुला रहा है साँवरा,खाटू के दरबार।।

 

चलो साथियों खाटू के मेलें में जाना है,
खाटू वाले श्याम का ये जग दिवाना है,
गली गली में हो रही,श्याम की जय-जयकार।।(१)

 

अपने घर तो साँवरा हर रोज आता है,
कभी कभी दरबार में हमको बुलाता है,
जाओ श्याम के द्वार पे,खूब करेगा प्यार।।(२)

 

अपने दिल का हाल हम जाकर सुनायेंगे,
चौखट पे श्री श्याम की पल्ला बिछायेंगे,
लेकर आयें श्याम से,जो कुछ है दरकार।।(३)

 

बड़ा दयालु श्याम है तुम जाकर तो देखो,
“बिन्नू” श्याम के द्वार पे माथा तो टेको,
किस्मत की रेखा तेरी,देगा तुरन्त सँवार।।(४)

 

बुला रहा है साँवरा,खाटू के दरबार

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment