Janman Janam Ka Sath Hai Hamara Tumhara Karege Sewa Har Jeevan Me Pakdo Hath Hamara
जनम जनम का साथ है हमारा तुम्हारा करेंगे सेवा हर जीवन मैं पकड़ो हाथ हमारा
तर्ज – जन्म जन्म का साथ है
जनम जनम का साथ है , तुम्हारा हमारा , हमारा -तुम्हारा
करेंगे सेवा हर जीवन मैं, पकड़ो हाथ हमारा ।।
अहिलवती का लाल , मेरी अँखियों का तारा
एक भरोसा तेरा , एक तेरा ही सहारा।।
जब भी जनम मिलेगा, सेवा करेंगे तेरी
करते है तुमसे वादा, शरण रहेंगे तेरी
हर जीवन मैं बन कर साथी, देना साथ हमारा ।
जनम जनम का साथ है…
दुनियाँ बनाने वाले ये सब है तेरी माया
सूरज-चाँद सितारे, सब कुछ तूने बनाया
फंस ना जाऊ माया में ,दे आशीर्वाद तुम्हरा।
जनम जनम का साथ है….
जब से होश सम्भाला ,तब से हमने जाना
तेरी भक्ती ना मिले तो, जीवन ब्यर्थ गँवाना
भक्त सुनो इन्सान जगत मैं फिरता मारा मारा।
जनम जनम का साथ है….
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।