कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला है देखो देखो आ गया बजरंग बाला है (Kirtan Main Ab Rang Barsne Wala Hai Dekho Dekho Aa Gaya Bajrang Bala Hai)

Kirtan Main Ab Rang Barsne Wala Hai Dekho Dekho Aa Gaya Bajrang Bala Hai
कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला है देखो देखो आ गया बजरंग बाला है

 

तर्ज – दूल्हे का सेहरा

 

कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला है
देखो देखो आ गया बजरंग बाला है।
जहाँ जहाँ कीर्तन प्रभु का होता है
नाचे हनुमत होकर के मतवाला है।।

 

पाँव में घुँघरू बँधे है,हाथ में करताल
ठुमक ठुमक कर झूमता है,अंजनी का लाल,
पी रहा मस्ती का भर भर प्याला है।।(१)

 

राम का दरबार हो या श्याम का दरबार
रहता है हनुमान हरदम,सेवा मैं तैयार
अपने प्रभु का ये तो भक्त निराला है।।(२)

 

भक्ति का भण्डार है ये,प्रेम का सागर
माँग लो अनमोल धन ये,हाथ फैला कर
खुलवालो जो बंद करम का ताला है। (३)

 

कर रहा है मित्र मंडल प्रार्थना इतनी
भक्तिरस हमको चखा दो,भक्त शिरोमणि
“बिन्नू” ने चरणों मे डेरा डाला है।।(४)

 

देखो देखो आ गया,बजरंग बाला है।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment