क्या मांगे तुमसे बिन मांगे ही पाये हम तो बस मिलने को बाबा तेरे दर आये (Kya Mange Tumse Bin Mange Hi Paaye Hum To Bas Milne Ko Baba Tere Dar Aaye)

Kya Mange Tumse Bin Mange Hi Paaye Hum To Bas Milne Ko Baba Tere Dar Aaye
क्या मांगे तुमसे बिन मांगे ही पाये हम तो बस मिलने को बाबा तेरे दर आये

 

तर्ज – थोड़ा देता है ज्यादा देता है

 

क्या मांगे तुमसे , बिन मांगे ही पाये
हम तो बस मिलने को बाबा , तेरे दर आये।।

 

हमें चिंता नहीं अपनी , तुम्हें चिंता हमारी है 
तुम्हारी ही कृपा से खिल रही , अपनी फुलवारी है
 तुमने हरदम ही दया के बादल बरसाये।।

 

 हमेशा हर कदम पर बाबा , तुमको साथ पाया है 
हमें किस बात का डर है , तुम्हारी छत्र छाया है 
तुझसा मालिक पा कर के , हम क्यों घबराए।।

 

 बड़े एहसान हैं तेरे प्रभु , हम गिन ना पाएंगे 
नहीं लायक हैं हम कुछ भी , कहो कैसे चुकाएंगे
 सब कुछ जान रहा फिर भी तू देता ही जाए ।।

 

सदा दिल खोल कर देते , यही आदत तुम्हारी है 
तुम्हारे श्री चरण में फिर भी , एक चाहत हमारी है
 बिन्नू मांगे बार-बार हम , दर्शन को आए

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment