क्यूँ रूस के बैठ्यो है अब तू ही बता के खता मेरी श्याम (Kyu Rus Ke Baitho Hai Ab Tu Hi Bata Ke Khata Meri Shyam)

Kyu Rus Ke Baitho Hai Ab Tu Hi Bata Ke Khata Meri Shyam
क्यूँ रूस के बैठ्यो है अब तू ही बता के खता मेरी श्याम

 

तर्ज – नैया कन्हिया पर करो

 

क्यूँ , रूस के , बैठ्यो है … अब , तू ही बता , के , खता मेरी….-2
अब , तू ही बता , के , खता मेरी …श्याम ..तू ही बता , दे श्याम
 तू ही बता , के , खता मेरी …ओ ओ ..तू ही बता , दे श्याम

 

दरवाजै , दरबान , खड़्यो हो … जईया , हालत मेरी…-2
रूसा रूसी , छोड़ साँवरा ..2…अब, ना कर , तू देरी-2
म्हासै , क्यूँ रूस्यो है … कईया , काटाँ , या , सजा तेरी

 

यो तो , बता दे , ओ रे , साँवरिया … क्यूँ , रूसवाई ठानी…2
म्हे तो , निहारा , नैन , तिहारा ..2 … देखो , म्हारै कानी-२
मुँह , फेर के , बैठ्यो है … म्हानै , बतलादे , रजा तेरी

 

ना जानुँ , कोई और , ठिकानो … तेरो द्वार , ही जानूँ….-2
मतलब , को यो , सारो ,जमानो-2… तनै अपणो मानूँ-2
तू क्यूँ , बिसरावै है … या , कोई है , के , अदा तेरी 

 

देखाँ हाँ , म्हासुँ , रूठ के , बाबा … और कठै , थे जाओ…-2
म्हानै , पता है , बिन म्हारै थे-2… भी तो , ना रह , पाओ -2
तेरो भगत , चरण बैठ्यो … पलकाँ की , चादर , हटा तेरी

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment