Mahara Re Balaji Salasar Wala Khatu Walo Baba Shyam Jodi Ro Jawab Nhi
म्हारा रे बालाजी सालासर वाला खाटू वालो बाबो श्याम की जोड़ी को जवाब नही
तर्ज – म्हारी रे मंगेतर नखरे वाली
म्हारा रे बालाजी सालासर वाला-2
खाटू वालो रे , बाबो श्याम
की जोड़ी को , जवाब नही ..-2
की जोड़ी को जवाब नही
की जोड़ी को जवाब नही -2
खाटू वालो रे , बाबो श्याम
की जोड़ी को , जवाब नही ..-2
म्हारा रे बालाजी ,
माँ अंजनी रा लाला ..-2
अहिलवती रो , लालो श्याम …
की जोड़ी को , जवाब नही ..-2
की जोड़ी को जवाब नही ,
की जोड़ी को जवाब नही -2
अहिलवती रो , लालो श्याम …
की जोड़ी को , जवाब नही ..-2
खाटू वालो रे , बाबो श्याम …
की जोड़ी को , जवाब नही ..-2
हाथ मे सोटा , म्हारे …
बालाजी के , सोहे …-2
तीन बाण धारी , बाबो श्याम …
की जोड़ी को , जवाब नही ..-2
की जोड़ी को जवाब नही ,
की जोड़ी को जवाब नही -2
तीन बाण धारी , बाबो श्याम ..
की जोड़ी को , जवाब नही ..-2
खाटू वालो रे , बाबो श्याम …
की जोड़ी को , जवाब नही ..-2
लाल लंगोटा , सोहे …
बालाजी के , तन पे …-2
केसरियो बागों , सोहे श्याम …
की जोड़ी को , जवाब नही ..-2
की जोड़ी को जवाब नही ,
की जोड़ी को जवाब नही -2
केसरियो बागों , सोहे श्याम …
की जोड़ी को , जवाब नही ..-2
खाटू वालो रे , बाबो श्याम …
की जोड़ी को , जवाब नही ..-2
संकट मोचन , म्हारा …
बालाजी , कुहावे …-2
हारे को साथी , बाबो श्याम ..
की जोड़ी को , जवाब नही ..-2
की जोड़ी को जवाब नही ,
की जोड़ी को जवाब नही -2
हारे का साथी , बाबो श्याम …
जोड़ी को , जवाब नही ..-2
खाटू वालो रे , बाबो श्याम …
जोड़ी को , जवाब नही ..-2
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।