मैं निर्बल हूँ इस निर्बल का तूं ही है मेरे श्याम ओ रे कान्हा मैं दीवाना जपूँगा तेरा नाम (Main Nirbal Hu Is Nirbal Ka Tu Hi Hai Mere Shyam O Re Kanha Main Deewana Japunga Tera Naam)

Main Nirbal Hu Is Nirbal Ka Tu Hi Hai Mere Shyam O Re Kanha Main Deewana Japunga Tera Naam
मैं निर्बल हूँ इस निर्बल का तूं ही है मेरे श्याम ओ रे कान्हा मैं दीवाना जपूँगा तेरा नाम

 

तर्ज – ये जीवन है इस जीवन का

 

मैं निर्बल हूँ, इस निर्बल का,
तूं ही है, तूं ही है, तूं ही है मेरे श्याम,
ओ रे कान्हा, मैं दीवाना,
जपूँगा, जपूँगा, जपूँगा तेरा नाम ।।

 

तेरा मेरा रिश्ता मानो, जनमों का साथ है,
क्यूँ मैं घबराऊँ सिर पे, जब तेरा हाथ है,
दूर ना करना, थामे रखना, मैं तेरा बालक हूँ ।।
मैं निर्बल हूँ, इस निर्बल का…..

 

छोड़ा मैंने तुझपे दानी, हारना या जीतना,
तेरा हर फैसला अब, मुझको है मानना,
भूल ना जाना, ना बिसराना, मैं तेरा पायक हूँ ।।
मैं निर्बल हूँ, इस निर्बल का…..

 

‘हर्ष’ की जुबां से निकले, बस तेरा नाम रे,
हुई अगर गलती कोई, माफी देना साँवरे,
भूल क्षमा कर, श्याम दया कर, मैं तेरा याचक हूँ
मैं निर्बल हूँ, इस निर्बल का…..

 

श्री विनोद अग्रवाल ‘हर्ष’ द्वारा ‘ये जीवन है, इस जीवन का’ गीत की तर्ज़ पर रचित श्याम वन्दना

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment