Mera Ek Sathi Hai Bada Hi Pyara Hai
मेरा इक साथी है बड़ा ही प्यारा है
तर्ज – मेरा इक सपना है
मेरा इक साथी है, बड़ा ही प्यारा है
नहीं कोई उस जैसा, वो सबसे न्यारा है
प्रेमियों का प्रेमी, बड़ा दिलवाला है,
मेरा रखवाला है, मेरा साथी खाटूवाला है…
जय जय बाबा श्याम … जय जय बाबा श्याम..
जय जय बाबा श्याम .. बोलो जय जय बाबा श्याम
वो सुनले बात मेरी, जो है अब दुनिया से हारा
जिसे पाना है जीवन में एक सच्चा सहारा
वो बस इक बार मेरे श्याम के दरबार आ जाये
निभाएगा जो जीवन भर,यहाँ वो साथी पा जाये
राह जो दिखलाये, जो नेकी सिखलाये
जिंदगी का मतलब जो हमको बतलाये
प्रेमियों का प्रेमी, बड़ा दिलवाला है,
मेरा रखवाला है, मेरा साथी खाटूवाला है…
मई अब इस दुनिया में जहाँ भी जाता हूँ
मेरे मनमोहन को साथ ही पाता हूँ
मेरा ये साथी मेरी हर राह आसान बनता है
कभी कोई मुश्किल आ जाये, उसे पल में सुलझाता है
साथ जो छोड़े न, कभी मुख मोड न
ये अंकुश का साथी, कभी दिल तोड़े न
प्रेमियों का प्रेमी, बड़ा दिलवाला है,
मेरा रखवाला है, मेरा साथी खाटूवाला है…
मेरा इक साथी है, बड़ा ही प्यारा है
नहीं कोई उस जैसा, वो सबसे न्यारा है
प्रेमियों का प्रेमी, बड़ा दिलवाला है,
मेरा रखवाला है, मेरा साथी खाटूवाला है…
जय जय बाबा श्याम … जय जय बाबा श्याम..
जय जय बाबा श्याम .. बोलो जय जय बाबा श्याम
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।