मेरा साँवरिया आयेगा मेरा साँवरिया आयेगा (Mera Sanwariya Aayega Mera Sanwariya Aayega)

Mera Sanwariya Aayega Mera Sanwariya Aayega Dekhegi Ye Duniya Sari Khatuwale Ki Datari Shyam Na Ruk Payega
मेरा साँवरिया आयेगा मेरा साँवरिया आयेगा देखेगी ये दुनिया सारी खाटूवाले की दातारी श्याम ना रूक पायेगा

 

तर्ज – मेरा परदेशी ना आया

 

मेरा साँवरिया आयेगा, मेरा साँवरिया आयेगा,
देखेगी ये दुनिया सारी, खाटूवाले की दातारी,
श्याम ना रूक पायेगा, मेरा साँवरिया आयेगा ।।

 

चाहे जितने करलें सितम ये, सारे दुनियावाले,
आज रुलालें जी भर मुझको, तड़फालें-तरसालें,
जिसने जितना मुझको सताया,
उतना मिल जायेगा ।।
मेरा साँवरिया आयेगा…

 

आँधी आये-तूफां आये, काल भले टकराये,
मेघ ये काले संग बिजली के दम पर मुझको डरायें
मोर सा बनके श्याममेघ में,
मेरा दिल नाचेगा ।।
मेरा साँवरिया आयेगा…

 

मुझको भरोसा इनपे अटल है, देर भले हो जाये,
पर जब पानी हो सिर ऊपर, श्याम ना रुक पाये
होंगे दुख अब दूर सभी अब,
और संकट घबरायेगा ।।
मेरा साँवरिया आयेगा…

 

इन अँखियों की प्यास बुझेगी, मन ये हर्षायेगा,
होठ रहेंगें मौन भले ही, चित्त ये बतलायेगा,
सरगम देगा श्याम मुझे फिर,
‘निर्मल’ ये गायेगा ।।
मेरा साँवरिया आयेगा…

 

श्री निर्मल झुंझुनवाला ‘निर्मल’ द्वारा ‘मेरा परदेशी ना आया’ गीत की तर्ज़ पर रचित अनुपम रचना ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment