मेरा सेठ सांवरा मुझको हरपल है आके संभाले (Mera Seth Sanwra Mujhko Har Pal Hai Aake Sambhale)

Mera Seth Sanwra Mujhko Har Pal Hai Aake Sambhale Rang Jao Shyam Ke Rang Me Sab Chod Do Iske Hawale
मेरा सेठ सांवरा मुझको हरपल है आके संभाले रंग जाओ श्याम के रंग में सब छोड़ दो इसके हवाले

 

मेरा सेठ सांवरा , मुझको … हरपल है , आके संभाले
रंग जाओ , श्याम के रंग में …सब ,  छोड़ दो , इसके हवाले
मेरा सेठ सांवरा , मुझको … हरपल है , आके संभाले

 

जब से मिला , दर ये तेरा … मेरी तो , चांदी हो गई
तेरे प्यार में , पागल हो गया … सुध बुध मेरी , खो गई
मेरा सिर तेरे , चरणों मे -2… मुझे गोद मे , श्याम उठा ले
रंग जाओ , श्याम के रंग में …सब ,  छोड़ दो , इसके हवाले
मेरा सेठ सांवरा , मुझको … हरपल है , आके संभाले

 

भगतो का मेरे , श्याम प्रभु … इतना मान , बढ़ाया है
जो भी आया , रोतां हुआ …. उसको गले , लगाया है
तूने सबको , दिल मे बिठाया -2 … मुझको भी , दिल मे बिठा ले
रंग जाओ , श्याम के रंग में …सब ,  छोड़ दो , इसके हवाले
मेरा सेठ सांवरा , मुझको … हरपल है , आके संभाले

 

सुख भी तेरा , दुख भी तेरा …. तेरा तुझको , सोप दिया
दुनिया ने तेरे , चरणों मे … जीवन अपना , नाम किया
जिसको विश्वास है तेरा -2 …. उसे दर पे आप बुलाले
रंग जाओ , श्याम के रंग में …सब ,  छोड़ दो , इसके हवाले
मेरा सेठ सांवरा , मुझको … हरपल है , आके संभाले

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment