मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है (Meri Jo Laaj Hai Baba Tere Haath Hai Dukhiya Garib Ki Baba Fariyad Hai)

Meri Jo Laaj Hai Baba Tere Haath Hai Dukhiya Garib Ki Baba Fariyad Hai

मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है

 

मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,

 

आंधी तूफ़ान आये नाइयाँ हिचकोले खाये,
तेरे भरोसे बैठा नैया न दुब जाए,
अंधरै रात है ना कोई साथ है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ…..

 

हम तो कमजोर है तेरा ही जोर है,
दुनिया में तेरे सिवा कोई न और है,
बिगड़े हालत है गम की बरसात है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ…..

 

लाज बचाने वाले तेरी शरण में आया,
वापिस न जाऊ गा दिल में मैं सोच के आया,
हम तो अनाथ है तू दीना नाथ है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ…..

 

मांगे एक भीख तुमसे तेरा सहारा देदे,
वनवारी टूटी नैया इसको किनारा देदे,
छोटी सी बात है सब तेरे हाथ है
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ…..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment