नैया है मझधार श्याम इसे पार लगा जाओ हो लीले असवार दयालू जल्दी आ जाओ (Naiya Hai Majhdhar Shyam Ise Paar Laga Jao Ho Lile Aaswar Dayalu Jaldi Aa Jao)

Naiya Hai Majhdhar Shyam Ise Paar Laga Jao Ho Lile Aaswar Dayalu Jaldi Aa Jao
नैया है मझधार श्याम इसे पार लगा जाओ हो लीले असवार दयालू जल्दी आ जाओ

 

तर्ज – महफ़िल में जल उठी शमा

 

नैया है , मझधार-2 … श्याम इसे , पार , लगा जाओ।
हो लीले , असवार , दयालू …जल्दी , आ जाओ ।।
आ जाओ प्रभु , आ जाओ…प्रभु लीले चढ़ कर ..आ जाओ

 

नैया मेरी , डूब रही है…,केवट बैठा , है चुपचाप,
मेरी बर्बादी , की लीला,…कैसे देख , रहे हो , आप,
क्यों करते , इन्कार-2…, मुझे ये , भेद , बता जाओ।।(१)

 

तूफानों से , लड़ते लड़ते,… हार गया है , दास तेरा,
तुझ पर , दारमदार , प्रभु अब,… टूटे ना , विश्वास मेरा,
सम्भालो , पतवार…,भँवर से , इसे ,बचा जाओ।।(२)

 

बीच , भँवर में , दूजा केवट… ,श्याम , कहाँ से , लाऊँ मैं,
तुझ बिन , रक्षा , हो नही सकती,… कितना भी , चिल्लाऊँ मैं,
तेरा ही , आधार,… प्रभु मोहे , धीर , बँधा जाओ।।(३)

 

दीन दयालु , नाम , तुम्हारा.…. नाम की , लाज , रखो सरकार,
थोड़ी सी , यदि , किरपा करो तो… ,हो जायेगा , बेड़ा पार,
“बिन्नू” है , लाचार,…प्यार अपना , बरसा जाओ।।(४)
हो लीले असवार दयालू जल्दी आ जाओ

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment