प्यारा सांवरिया थारा ठाठ देख कर मन हर्षावे है (Payara Sanwariya Thara Thath Dekh Kar Man Harshave Hai)

Payara Sanwariya Thara Thath Dekh Kar Man Harshave Hai
प्यारा सांवरिया थारा ठाठ देख कर मन हर्षावे है

 

तर्ज – धमाल

 

प्यारा सांवरिया थारा ठाठ देख कर मन हर्षावे है 
मन हरसावे है श्याम म्हारो मन हरसावे है ।।

 

सज्यो धज्यो बंदड़ों सो बनकर सिंहासन पर बैठो जी
मोटा-मोटा सेठ द्वार पर , चंवर ढुलावे है ।।प्यारा

 

सेठा को भी सेठ जगत को , महा सेठ सांवरियो जी 
जो भी आवे द्वार पे सगला , शीश झुकावे है ।।प्यारा

 

शीश मुकुट कानां में कुंडल , गल वैजयंती माला जी
रतन जडित बागों , सोने को छतर सुहावे है ।।प्यारा 

 

खीर चूरमा भांत भांत का , मेवा भोग लगाओ जी 
फुला री भरमार भगत अंतर बरसावे है।। प्यारा

 

भूखो नंगो थारी दया सु लक्ष्मी चंद बण जाओ जी 
बाबो नंदू की नैया पार लगावे जी।। प्यारा

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment