प्रभु प्रेम बनाये रखना चरणों से लगाये रखना एक आश तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है (Prabhu Prem Banaye Rakhna Charno Se Lagaye Rakhna Ek Aas Tumhari Hai Vishwas Tumhara Hai)

Prabhu Prem Banaye Rakhna Charno Se Lagaye Rakhna Ek Aas Tumhari Hai Vishwas Tumhara Hai
प्रभु प्रेम बनाये रखना चरणों से लगाये रखना एक आश तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है

 

तर्ज – कब आयेगा मेरा साँवरिया

 

प्रभु प्रेम ,  बनाये रखना … चरणों से , लगाये रखना
एक , आश , तुम्हारी है … विश्वास , तुम्हारा है
तेरा ही , भरोसा है … तेरा ही , सहारा है।।

 

निर्बल के , बल हो … हारे के , साथी
हर , दीपक में … तेरी , है बाती
तेरा , उजियारा है …रोशन ,  जग सारा है….-2
तुझसे ही , चमक रहा … हर चाँद , सितारा है।।(१)

 

प्रेम का , भूखा … सारा , जहाँ है
तुझ , बिन साँचा … प्रेम , कहाँ है
तु , प्रेम का , ठाकुर है … तु , प्रेम , पुजारी है…2
इसे , सबको , लुटा रहा … तेरी , दातारी है।।(२)

 

चरण , शरण है …. हमको , निभाना
सर्वस्व , अपना … तुझको , ही माना
शक्ति का , दाता तुं … भक्ति का , दाता तुं….-2
“बिन्नू” , इतना , जाने … मेरा , भाग्य , विधाता तुं।।(३)
प्रभु प्रेम बनाये रखना,चरणों से लगाये रखना

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment