Shree Ram Ki Gali Me Tum Jana Waha Nachte Milenge Hanumana
श्री राम की गली में तुम जाना वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली में तुम जाना
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना॥
उनके तन में है राम-2
अपनी आँखों से देखे वो कण कण में राम॥
श्री राम का वो हो गया दीवाना-2
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना॥..!!
श्री राम की गली में तुम जाना
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना॥..!!
ऐसा राम जी से जोड़ लिया नाता,
जब भी देखो उन्ही के गुण गाता,
श्री राम के चरण में ठिकाना॥-2
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली में तुम जाना
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना॥
उनसे कहना राम राम वो कहेंगे राम राम,
कुछ भी सुनते नहीं बस सुनेंगे राम राम,
महामंत्र हे ये भूल नहीं जाना-2
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना॥
श्री राम की गली में तुम जाना
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना॥
इतनी भक्ति वो बनवारी करने लगे,
उनके सीने में राम सिया रहने लगे,
इस कहानी को जानता जमाना॥-2
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना॥
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।