थारी धुन में बावला खाटु पहुंचा आय इब तो मिल ले सांवरा मत ना देर लगाय ए जी श्याम थारी नगरी में दीवाना आ गया (Thari Dhun Me Bavla Khatu Phuncha Aay Eji Shyam Thari Nagri Me Deewana Aa Gya)

Thari Dhun Me Bavla Khatu Phuncha Aay Eji Shyam Thari Nagri Me Deewana Aa Gya
थारी धुन में बावला खाटु पहुंचा आय इब तो मिल ले सांवरा मत ना देर लगाय ए जी श्याम थारी नगरी में दीवाना आ गया

 

तर्ज – उमराव

 

।।थारी धुन में बावला , खाटु पहुंचा आय
इब तो मिल ले सांवरा , मत ना देर लगाय।।

 

ए जी श्याम , थारी , नगरी में … दीवाना , आ गया…-2
एजी श्याम जी , ओजी बाबा श्याम

 

जब सु , था सु , लो लगी … दुनिया , भुला श्याम…-2
थे ही , रहगा , याद बस … भुला , सारा काम…..-2
ए जी श्याम , थारी , नगरी में … दीवाना , आ गया…-2
एजी श्याम जी , ओजी बाबा श्याम

 

बारह , महीना , अडिकता … इब , मिलो यो , जोग
थारा , दर्शन , हो गया … घणो , मिलो संजोग
ए जी श्याम , थारी , नगरी में … दीवाना , आ गया…-2
एजी श्याम जी , ओजी बाबा श्याम

 

रवि , दीवानों , श्याम को … झूमे , नाचे आज
सिर पर , धर दो , हाथ थे … म्हारी , बचालो लाज
ए जी श्याम , थारी , नगरी में … दीवाना , आ गया…-2
एजी श्याम जी , ओजी बाबा श्याम

 

थारी , धुन में , बावला ,… खाटु , पहुंचा आय
इब तो , मिल ले , सांवरा ,… मत ना , देर लगाय
ए जी श्याम , थारी , नगरी में … दीवाना , आ गया…-2
एजी श्याम जी , ओजी बाबा श्याम

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment