आजाओ खाटू वाले म्हारे मकान में तेरी फर फर झंडी फहरे सारे जहाँन में (Aajao Khatu Wale Mahare Makan Me Teri Fhar Fhar Jhandi Fahre Sare Jahan Me)

Aajao Khatu Wale Mahare Makan Me Teri Fhar Fhar Jhandi Fahre Sare Jahan Me
आजाओ खाटू वाले म्हारे मकान में तेरी फर फर झंडी फहरे सारे जहाँन में

 

आजाओ खाटू वाले – आजाओ खाटू वाले
म्हारे मकान में, तेरी फर फर झंडी फहरे सारे जहाँन में -2
आजाओ खाटू वाले….

 

शीश दिया था दान में, ओ शीश के दानी.. ओ शीश के दानी -2
हारे का साथ दिया था, कभी हार नही मानी..कभी हार नही मानी -2
अब देदो आशिर्वाद .. अब देदो आशिर्वाद
करू तेरा गुणगान में..
तेरी फर फर झंडी फहरे सारे जहाँन में -2
आजाओ खाटू वाले – आजाओ खाटू वाले
म्हारे मकान में, तेरी फर फर झंडी फहरे सारे जहाँन में -2
आजाओ खाटू वाले….

 

आज जा के तेरी याद में आंसू भी आ लिए.. आंसू भी आ लिए
सब बैठे इन्तजार में , बड़े दुःख पा लिए… बड़े दुःख पा लिए
अब आ के दरश दिखाओ .. अब आ के दरश दिखाओ
चाहे लेलो प्राण न..
 तेरी फर फर झंडी फहरे सारे जहाँन में
आजाओ खाटू वाले – आजाओ खाटू वाले
म्हारे मकान में, तेरी फर फर झंडी फहरे सारे जहाँन में 
आजाओ खाटू वाले….

 

हम दरसन करके आये, खाटू सरकार के .. खाटू सरकार के
सब बिगड़े काम बनाये, कलियुग अवतार ने .. कलियुग अवतार ने
ये मित्तल भजन बनाये, सब मिलकर भजन सुनाये
बाबा तेरी शान में..
 तेरी फर फर झंडी फहरे सारे जहाँन में
आजाओ खाटू वाले – आजाओ खाटू वाले
म्हारे मकान में, तेरी फर फर झंडी फहरे सारे जहाँन में
आजाओ खाटू वाले….

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment