आए हैं दिन फागण के आए हैं दिन नाचण के (Aaye Hai Din Fagun Ke Aaye Hai Din Nachan Ke)

Aaye Hai Din Fagun Ke Aaye Hai Din Nachan Ke
आए हैं दिन फागण के आए हैं दिन नाचण के

 

आए हैं दिन फागण के, आए हैं दिन नाचण के 
आज नहीं तो कब नाचोगे, बीत गए दिन सावन के

 

यही वो दिन घर-घर कीर्तन होता
बाबा से जाके मिलने का मन होता
आए हैं दिन, खाटू जाकर, गीत श्याम के गावण के
आए हैं दिन………………।।1।।

 

 यही वो दिन बाबा सबको बुलाए
खाटू में दिल खोल कर माल लुटाए
बाबा से जो चाहे मांगो, आया है दिन फागण के
आए हैं दिन………………।।2।।

 

 गाड़ी की स टिकट कटावण लागै
बाबा से सब हेत लगावण लागै
आए है दिन शिखर बंद पर, श्याम निशान चढ़ावण के
आए हैं दिन………………।।3।।

 

 ये वो दिन खाटू नगरिया सजती
ऐसे के जैसे कोई दुल्हनिया लगती
बाबा बनेगे दुल्हे राजा ये दिन है बैण्ड बजावण के
आए हैं दिन………………।।4।।

 

 ये ही वो दिन ढोल नगाड़ा बाजे
ये ही वो दिन लीला घोड़ा नाचे
आए है दिन सुनलो बहनो, मंगला चार सुनावण के
आए हैं दिन………………।।5।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment