Aayega Aayega Aayega Sanwra Aayega Todke Sache Prem Bandhan Shyam Kaha Jayega
आएगा आएगा आएगा सावरा आएगा तोड़के सच्चे प्रेम का बंधन श्याम कहाँ जाएगा
तर्ज – जयकारा जयकारा
आएगा आएगा आएगा सावरा आएगा
तोड़के सच्चे प्रेम का बंधन , श्याम कहाँ जाएगा।।
सच्चे मन से जिसने हर पल , श्याम का नाम लिया है
कदम कदम पर उस प्रेमी को , श्याम ने थाम लिया है
प्रेमी जन के लिए कन्हिया , प्रेमी बन जाएगा।।
आएगा आएगा आएगा सावरा आएगा…..
श्याम सहारे श्याम का प्रेमी , कभी न हिम्मत हारे
कांटे है या फूल राह में , कुछ न कभी विचारे
श्याम नाम की ओढ़ चदरिया , बढ़ता ही जायेगा।।
आएगा आएगा आएगा सावरा आएगा….
प्रेमी भगत की श्याम प्रभु से , ऐसी रिश्तेदारी
एक दूजे की लाज की खातिर , अपनी लाज बिछादी
नंदू इस पावन गाथा को , जगत सदा गायेगा।।
आएगा आएगा आएगा सावरा आएगा…..