आएगा आएगा आएगा सावरा आएगा तोड़के सच्चे प्रेम का बंधन श्याम कहाँ जाएगा (Aayega Aayega Aayega Sanwra Aayega Todke Sache Prem Bandhan Shyam Kaha Jayega)

Aayega Aayega Aayega Sanwra Aayega Todke Sache Prem Bandhan Shyam Kaha Jayega
आएगा आएगा आएगा सावरा आएगा तोड़के सच्चे प्रेम का बंधन श्याम कहाँ जाएगा

 

तर्ज – जयकारा जयकारा

 

आएगा आएगा आएगा सावरा आएगा
तोड़के सच्चे प्रेम का बंधन , श्याम कहाँ जाएगा।।

 

सच्चे मन से जिसने हर पल , श्याम का नाम लिया है
कदम कदम पर उस प्रेमी को , श्याम ने थाम लिया है
प्रेमी जन के लिए कन्हिया , प्रेमी बन जाएगा।।
आएगा आएगा आएगा सावरा आएगा…..

 

श्याम सहारे श्याम का प्रेमी , कभी न हिम्मत हारे
कांटे है या फूल राह में , कुछ न कभी विचारे
श्याम नाम की ओढ़ चदरिया , बढ़ता ही जायेगा।।
आएगा आएगा आएगा सावरा आएगा….

 

प्रेमी भगत की श्याम प्रभु से , ऐसी रिश्तेदारी
एक दूजे की लाज की खातिर , अपनी लाज बिछादी
नंदू इस पावन गाथा को , जगत सदा गायेगा।।
आएगा आएगा आएगा सावरा आएगा…..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment