अगर दीनों का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है दीनबंधू दीन जन से सुना यारी तुम्हारी है Agar Deeno Ka Dil Tuta To Badnami Tumhari Hai Deenbandhu Deenjan Se Suna Yari Tumhar Hai

Agar Deeno Ka Dil Tuta To Badnami Tumhari Hai Deenbandhu Deenjan Se Suna Yari Tumhar Hai
अगर दीनों का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है दीनबंधू दीन जन से सुना यारी तुम्हारी है

भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics

 

तर्ज – मुझे तेरी महोब्बत का सहारा

 

|| यूं तो कहते हो, दीनों के तुम दास हो
जब जरूरत हुई तो , कहां पास हो ||

 

अगर दीनों का दिन टूटा, तो बदनामी तुम्हारी है-2
दीनबंधू, दीन जन से ,-2 सुना यारी तुम्हारी है।। 

 

दीन की झोली में मोहन , फकत इक नाम है तेरा -2 
दीन की झोली में मोहन , फकत इक नाम है तेरा
उसी दम पर चला जाता,-2 नहीं हो पायेगा तेरा 
तू मालिक है त्रिलोकी का-2 दास अदना भिखारी है। 
दीनबंधू,दीन जन से-2 सुना यारी तुम्हारी है।। 
अगर दीनों का दिल …………….

 

जरा सा गौर करले तो , हमारा काम बन जाये-2 
जरा सा गौर करले तो , हमारा काम बन जाये
तेर भण्डार में दाता, कहो क्या फर्क पड़ जाये
भरी है खान रत्नों से, -2 फटी झोली हमारी है
दीनबंधू,दीन जन से-2 सुना यारी तुम्हारी है।। 
अगर दीनों का दिल ……………….

 

अगर फरियाद सुनलोगे, तो जीवन हंस के गुजरेगा-2
अगर फरियाद सुनलोगे, तो जीवन हंस के गुजरेगा
गुजरने को तो ज्युं गुजरी-2 गुजारा दास कर लेगा
नन्दू सूनना या ना सुनना-2, श्याम मरजी तुम्हारी है 
दीनबंधू,दीन जन से-2 सुना यारी तुम्हारी है।। 
अगर दीनों का दिल ………………..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment