Apna Mujhe Bana Ke Charno Se Laga Ke Kismat Badal Di Meri
अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगा के किस्मत बदल दी मेरी रहमत प्रभु ये तेरी
तर्ज – दिल में तुझे बिठा के
अपना मुझे बना के , किस्मत बदल दी मेरी
चरणों से मुझे लगा के , किस्मत बदल दी मेरी
रहमत प्रभु ये तेरी , किस्मत बदल दी मेरी।।
चुन के कांटे राहो से , तूने फूलो की सेज सजाई .. -2
प्यार के प्यासे सेवक की तूने ,जन्मो की प्यास बुझाई
नजरो से नजर मिलाके , मुझ पर करुणा बरसाके
किस्मत बदल दी मेरी , रहमत प्रभु ये तेरी
बिन रंगों की जिंदगी थी , ना था सुख का उजाला..-2
रोशन कर दी प्यार से तूने , खुशियो से रंग डाला
सपनो को शक्ल बना के , मन मे तेरे भाव जगाके
किस्मत बदल दी मेरी , रहमत प्रभु ये तेरी
मुझ निर्गुण बेक़ाबिल को तूने , ऐसा काम दिया है …-2
तेरे नाम के गीतों को तुमने , मेरा नाम दिया है
सोनू को गले लगाके सेवा में मुझको लगा के
किस्मत बदल दी मेरी , रहमत प्रभु ये तेरी