अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगा के किस्मत बदल दी मेरी रहमत प्रभु ये तेरी (Apna Mujhe Bana Ke Charno Se Laga Ke Kismat Badal Di Meri)

Apna Mujhe Bana Ke Charno Se Laga Ke Kismat Badal Di Meri
अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगा के किस्मत बदल दी मेरी रहमत प्रभु ये तेरी

 

तर्ज – दिल में तुझे बिठा के

 

अपना मुझे बना के , किस्मत बदल दी मेरी
चरणों से मुझे लगा के , किस्मत बदल दी मेरी
रहमत प्रभु ये तेरी , किस्मत बदल दी मेरी।।

 

चुन के कांटे राहो से , तूने फूलो की सेज सजाई .. -2
प्यार के प्यासे सेवक की तूने ,जन्मो की प्यास बुझाई
नजरो से नजर मिलाके , मुझ पर करुणा बरसाके
किस्मत बदल दी मेरी , रहमत प्रभु ये तेरी

 

बिन रंगों की जिंदगी थी , ना था सुख का उजाला..-2
रोशन कर दी प्यार से तूने , खुशियो से रंग डाला
सपनो को शक्ल बना के , मन मे तेरे भाव जगाके
किस्मत बदल दी मेरी , रहमत प्रभु ये तेरी

 

मुझ निर्गुण बेक़ाबिल को तूने , ऐसा काम दिया है …-2
तेरे नाम के गीतों को तुमने , मेरा नाम दिया है
सोनू को गले लगाके सेवा में मुझको लगा के
किस्मत बदल दी मेरी , रहमत प्रभु ये तेरी

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment