अरज सुनो मेरे सावरिया हमने सहारा तेरा लिया (Araj Suno Mere Sanwariya Humne Sahara Tera Liya)

Araj Suno Mere Sanwariya Humne Sahara Tera Liya
अरज सुनो मेरे सावरिया हमने सहारा तेरा लिया

 

तर्ज – घर आया मेरा परदेशी

 

आओ श्याम , आओ श्याम .. आओ श्याम , आओ श्याम
अरज सुनो , मेरे , सावरिया … हमने , सहारा , तेरा लिया
हमने , सहारा , तेरा लिया -2

 

क्या , यु ही , हमे तरसाओगे-2
बाबा , कब हमे , दरश दिखाओगे -2
नैना , हो गए , बावरिया…हमने , सहारा , तेरा लिया
अरज सुनो , मेरे , सावरिया … हमने , सहारा , तेरा लिया
हमने , सहारा , तेरा लिया -2

 

जब , गज ने , तुमको , पुकारा था -2
तुमने , जल में , ग्राह को , मारा था -2
गज ने , तेरा नाम , लिया … हमने , सहारा , तेरा लिया
अरज सुनो , मेरे , सावरिया… हमने , सहारा , तेरा लिया
हमने , सहारा , तेरा लिया -2

 

जब द्रोपदी , तुझ को , टेरी थी -2
तूने , एक पल , की ना , देरी की -2
तू चीर में , आकर , समा गया … हमने , सहारा , तेरा लिया
अरज सुनो , मेरे , सावरिया … हमने , सहारा , तेरा लिया
हमने , सहारा , तेरा लिया -2

 

ये दास , कन्हिया , तेरा है -2
मेरा , तेरे भरोसे , डेरा है -2
तूने , सब का , पूरण , काम किया … हमने , सहारा , तेरा लिया
अरज  सुनो , मेरे , सावरिया … हमने , सहारा , तेरा लिया
हमने , सहारा , तेरा लिया -2

 

अरज सुनो , मेरे सावरिया … हमने , सहारा , तेरा लिया
हमने , सहारा , तेरा लिया -2
अरज सुनो, अरज सुनो
अरज सुनो , मेरे , सावरिया … हमने , सहारा , तेरा लिया

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment