Araj Suno Mere Sanwariya Humne Sahara Tera Liya
अरज सुनो मेरे सावरिया हमने सहारा तेरा लिया
तर्ज – घर आया मेरा परदेशी
आओ श्याम , आओ श्याम .. आओ श्याम , आओ श्याम
अरज सुनो , मेरे , सावरिया … हमने , सहारा , तेरा लिया
हमने , सहारा , तेरा लिया -2
क्या , यु ही , हमे तरसाओगे-2
बाबा , कब हमे , दरश दिखाओगे -2
नैना , हो गए , बावरिया…हमने , सहारा , तेरा लिया
अरज सुनो , मेरे , सावरिया … हमने , सहारा , तेरा लिया
हमने , सहारा , तेरा लिया -2
जब , गज ने , तुमको , पुकारा था -2
तुमने , जल में , ग्राह को , मारा था -2
गज ने , तेरा नाम , लिया … हमने , सहारा , तेरा लिया
अरज सुनो , मेरे , सावरिया… हमने , सहारा , तेरा लिया
हमने , सहारा , तेरा लिया -2
जब द्रोपदी , तुझ को , टेरी थी -2
तूने , एक पल , की ना , देरी की -2
तू चीर में , आकर , समा गया … हमने , सहारा , तेरा लिया
अरज सुनो , मेरे , सावरिया … हमने , सहारा , तेरा लिया
हमने , सहारा , तेरा लिया -2
ये दास , कन्हिया , तेरा है -2
मेरा , तेरे भरोसे , डेरा है -2
तूने , सब का , पूरण , काम किया … हमने , सहारा , तेरा लिया
अरज सुनो , मेरे , सावरिया … हमने , सहारा , तेरा लिया
हमने , सहारा , तेरा लिया -2
अरज सुनो , मेरे सावरिया … हमने , सहारा , तेरा लिया
हमने , सहारा , तेरा लिया -2
अरज सुनो, अरज सुनो
अरज सुनो , मेरे , सावरिया … हमने , सहारा , तेरा लिया