Baba Ka Darbar Laga Hai Darshan Kar Len De Menu Nach Len De
बाबा का दरबार लगा है दर्शन तो कर लेण दे मैंनु नच लेण दे
बाबा का दरबार लगा है, दर्शन तो कर लेण दे
मैंनु नच लेण दे, मैंनु नच लेण दे…
दीवाना हो गया मैँ, जब ये दरबार देखा
मेरा मन झूम उठा, जब ये श्रृंगार देखा…
फूलों में सज रहे ये, बाबा मुस्का रहे है
आज मस्ती में झूमो, यही समझा रहे है…
जमकर प्यार बरसता देखो , बाबा के दो नैन से
मैंनु नच लेण दे, मैंनू नच लेण दे…
थारे द्वार पे बाबा, जो भी आया सवाली
झोलियाँ भर गयी उसकी, कोई भी गया न खाली…
द्वार साँचा है तेरा, जहां पे डंका बजता
शरण धूलि से तेरी, नसीबा पल में बलता..
मुझको भी बाबा की चौखट पे , माथा तो टेक् लेण दे
मैंनु नच लेण दे, मैंनु नच लेण दे…
भक्त जितने भी आये, तेरी जयकार करते
और “बनवारी” तुझको बड़ा ही प्यार करते…
जो भी बाबा के द्वार से, खज़ाना लूटते है
झोलियाँ भरदे बाबा, ख़ुशी से झूमते है…
मुझको भी इसकी चौखट से, झोली तो भर लेण दे
मैंनु नच लेण दे, मैंनु नच लेण दे….
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।