Bahati Hai Ankhiyon Se Dhaar Aa Jao Sanware
बहती है अखियों धार आ जाओ सांवरे
काळजो धड़के मेरो, और कुम्हलावे देह,
आँखड़ली झुर झुर बहवे,ज्यूँ सावण रो मेह।
बहती है अखियों धार,आ जाओ सांवरे,
आ जाओ साँवरे,हम तो हारे, हारे,
बहती है अखियों धार,आ जाओ सांवरे।
नदियाँ का पानी बाबा,चढ़ने लगा है,
दिल मेरा जोर से धड़कने लगा है,
थाम लो कन्हैया आके,मेरी नांव रे,
बहती है अखियों धार…
फेर के जो तू मुंह बैठा,बात ना बनेगी,
नाम की तुम्हारी बाबा, साख ना बचेगी,
राख ले तू नाम की अपने,पत साँवरे,
बहती है अखियों धार….
आप पे ही सांवरे, जीवन का दारमदार है,
देर ना करो, आ जाओ, दीन की पुकार है,
कमल का सहारा अब तो, तू ही श्याम रे,
बहती है अखियों धार….