बहुत हो गया अब सम्हालो कन्हैया बचालो कन्हैया (Bahut Ho Gya Ab Sambhalo Kanhiya Bachalo Kanhiya)

Bahut Ho Gya Ab Sambhalo Kanhiya Bachalo Kanhiya
बहुत हो गया अब सम्हालो कन्हैया बचालो कन्हैया

 

तर्ज – नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का

 

बहुत हो गया अब सम्हालो कन्हैया
सम्हालो कन्हैया बचालो कन्हैया ।।

 

दरिया दुखों की मैं नैया चलाना
कितना है मुश्किल प्रभु हमने जाना
दरिया सुखों का बहादो कन्हैया।।(१)
बहुत हो गया अब सम्हालो कन्हैया

 

नहीं जग से आशा ना परवाह किसी की
अगर तूं है साथी तो चाहत है किसी की
मुझे अपना साथी बनालो कन्हैया।।(२)
बहुत हो गया अब सम्हालो कन्हैया

 

खुशियों से भरदो मेरा श्याम दामन
हरों पाप सारे करो मुझको पावन
“नन्दू” गले से लगालो कन्हैया ।।(३)
बहुत हो गया अब सम्हालो कन्हैया

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment