Bajrang Bala Anjani Ke Lala Suniyo Meri Pukar Re Thaari Sharan Me Aaya Baba Naa Kariyo Inkaar Re
बजरंग बाला अंजनी के लाल सुनियो मेरी पुकार रे थारी शरण म आया बाबा ना करियो इंकार रे
तर्ज – दीनानाथ मेरी बात
बजरंग बाला अंजनी के लाल,सुनियो मेरी पुकार रे,
थारी शरण म आया बाबा,ना करियो इंकार रे।।
तीन लोक मै बजरंग बाला,थारी महिमा भारी है,
सालासर थारो देवरो,आवे दुनिया सारी है,
मै भी खाली झोली ल्याया,भर देना थे प्यार से।।(१)
बल को थारो बजरंग बाला, पार नहीं कोई पायो है,
भूत,पिशाच निकट नहीं आवे,जो भी ध्यान लगायो है,
थे ही मेरा भाई बन्धु,थे ही पालनहार रे।।(२)
बीच भँवर मे बजरंगबाला,नैया डगमग डोले रे,
“मनोहर” म्हारो हिवड़ो मन ही मन रोवे रे,
आकर के पतवार संभालो,राखो मेरी लाज रे।।(३)
थारी शरण मै आया बाबा,ना करियो इंकार रे
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।