बनकर माँझी जीवन नैया प्रभु तुमको पार लगानी है तेरे दर पर हाथ पसार खड़ा मैं याचक और तुं दानी है (Bankar Manjhi Jeevan Niya Prabhu Tumko Paar Lagani Hai Tere Dar Par Hath Pasar Khada Main Yachak Aur Tu Daani Hai)

Bankar Manjhi Jeevan Niya Prabhu Tumko Paar Lagani Hai Tere Dar Par Hath Pasar Khada Main Yachak Aur Tu Daani Hai
बनकर माँझी जीवन नैया प्रभु तुमको पार लगानी है तेरे दर पर हाथ पसार खड़ा मैं याचक और तुं दानी है

 

तर्ज – दरबार मै आकर

 

बनकर माँझी जीवन नैया, प्रभु तुमको पार लगानी है,
तेरे दर पर हाथ पसार खड़ा,मैं याचक और तुं दानी है।।

 

मै जब भी दर पर आया हूँ,कुछ तुमसे कह नहीं पाया हूँ,
हिम्मत न हुई कुछ कहने की,फितरत मेरी शर्मानी है।।(१)

 

दुनिया की रीत रिवाजो से,मै हार गया मै हार गया,
अपने हारे इस बंदे को,तुमको ही जीत दिलानी है।।(२)

 

मैंने एक घरौंधा साँवरिया, तिनके चुन चुन बनवाया है,
तिनको के ताने बाने की,प्रभु तुमको लाज निभानी है।।(३)

 

तुं समरथ मै कमजोर प्रभु,तेरे जोर पे मै इतराता हूँ,
“नन्दू” विश्वास प्रभु साँचा,सांचो पर आँच न आनी है।।(४)

 

तेरे दर पर हाथ पसार खड़ा,मै याचक और तुं दानी है

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment