बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे (Banwari Re Jeene Ka Sahara Tera Naam Re Mujhe Duniya Walo Se Kya Kaam Re)

Banwari Re Jeene Ka Sahara Tera Naam Re Mujhe Duniya Walo Se Kya Kaam Re
बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे

 

बनवारी रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे 
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे 

 

झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी है ये माया |
झूठा साँस का आना जाना, झूठी है ये काया ||
यहाँ साँचा तेरा नाम रे…

 

रंग में तेरे रंग गयी गिरिधर, छोड़ दिया जग सारा 
बन गयी तेरे प्रेम के जोगी, ले के मन एकतारा 
मुझे प्यारा तेरा धाम रे, बनवारी रे …

 

दर्शन तेरा जिस दिन पाऊँ, हर चिन्ता मिट जाये 
जीवन मेरा इन चरणों में, आस की ज्योत जगाये 
मेरी बाँहें पकड़ लो श्याम रे, बनवारी रे…

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment