बीच भँवर मैं है मेरी नैया कन्हैया पार करो (Beech Bhanwar Me Hai Meri Naiya Kanhiya Paar Karo)

Beech Bhanwar Me Hai Meri Naiya Kanhiya Paar Karo
बीच भँवर मैं है मेरी नैया कन्हैया पार करो

 

तर्ज – छोड़ गए बालम

 

बीच भँवर मैं है,
मेरी नैया कन्हैया पार करो।।

 

है भारी तूफान डगर में,और किनारा दूर,
काले काले बादल सिर पे,छाये है मजबूर(१)

 

तुम्ही प्रभु दुखियो के साथी,आओ तुम्हे पुकारूँ,
दीनो के हितकारी माधव,तन मन तुम पर वारूँ।।(२)

 

तुमने मुखड़ा मोड़ लिया क्यूँ,है घनश्याम बतादो,
नदी किनारे चातक प्यासा, बैठा प्यास बुझा दो।।(३)

 

डगमग डोले जीवन नैया,हो गयी नावँ पुरानी,
“शिव” चरणों में आन सुनाई,अपनी करुण कहानी।।(४)

 

बीच भँवर मैं है,मेरी नैया कन्हैया पार करो

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment