Bich Bhanwar Me Naiya Hamari Hame Shyam Pyare Jarurat Tumhari
बीच भँवर मे नैया हमारी हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी
तर्ज – तुम्हीं मेरे मन्दिर तुम्हीं
बीच भँवर मे नैया हमारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।।
तेरा है भरोसा,तेरा आसरा है
इतना तो प्यारे,तुम्हे भी पता है
सब जानते हो,है छत्रधारी ।।(१)
तेरे सिवा मै, किसको बुलाऊँ
किस पे मै अपना,जोर चलाऊँ
झूठा दिखावा है,ये दुनियादारी।।(२)
तुम्हे ही पुकारूँ,बाट निहारूँ
पल पल मै तेरा,नाम उचारुं
तुम्हीं पे टिकी है,नजरे हमारी।।(३)
विश्वास मेरा,टूटे ना स्वामी
विनती यही है,ना हो बदनामी
“बिन्नू” से तेरी,पुरानी है यारी।।(४)
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।