चालो खाटूधाम फागणियो आयो है (Chalo Khatu Dham Faganiyo Aayo Hai)

Chalo Khatu Dham Faganiyo Aayo Hai
चालो खाटूधाम फागणियो आयो है

 

तर्ज – ना ना करते प्यार

 

चालो खाटूधाम, फागणियो आयो है ।
चालो खाटूधाम, बुलावै श्याम,
फागणियो आयो है ।।

 

रंग-रंगीला निशान बणाल्यो,
ऊपर श्याम को नाम लिखाल्यो,
चालो-चालां खाटू, बाबा को हैलो आयो है,
भेज्यो है संदेशो बाबो, खाटू धाम बुलायो है,
छोडो सारा काम, बुलावै श्याम,
फागणियो आयो है ।।
चालो खाटू धाम, फागणियो…..

 

खाटू की गळीयां मं, धूम मचास्यां,
चंग-मजीरा-खड़ताल बजास्यां,
घूमर-रसिया और लावणी, 
चिरमी मिलकर गावांगा,
मंदरियै सैं काढ़ बारणै, श्याम नै नचावांगा,
पैंजनिया झंकार, रंग बौछार,
फागणियो आयो है ।।
चालो खाटू धाम, फागणियो…..

 

सिंघासन पर बैठ्यो मुळकै, खजानो लुटावै है,
फागणियै मं खाटूवाळो, निजारा दिखावै है,
मौको ‘अनिल’ ऐसो, रोज नहीं आवै है,
बेगो चाल खाटूवाळो, सगळा कष्ट मिटावै है,
कट ज्यासी जंजाळ, तूं खाटू चाल,
फागणियो आयो है ।।
चालो खाटू धाम, फागणियो…..

 

‘ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे’ गीत की तर्ज़ पर लगभग 27 वर्ष पूर्व श्री अनिल जी अग्रवाल की कलम से भाव पूर्ण लिखा हुआ भजन ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment