Darbar Hazaro Hai Aisa Darbar Kaha jo shyam se milta hai kaho milta payar kaha
दरबार हजारों हैं ऐसा दरबार कहाँ जो श्याम से मिलता है कहो मिलता प्यार कहाँ
तर्ज – ए मेरे दिले नादां
दरबार , हजारों हैं … ऐसा , दरबार , कहाँ
जो , श्याम से , मिलता है … कहो , मिलता , प्यार कहाँ।।
जो आश , लगाकर के … दरबार में , आता है…2
खाली , झोली आता … भरकर , ले जाता है
माँगे , सो मिल , जाये … ऐसा , भण्डार कहाँ।।
सबके , मन की , बातें .. बङे , ध्यान से , सुनता है…2
फरियाद , सुने बाबा … और , पूरी करता है
जहाँ , सबकी , सुनाई हो … ऐसी , सरकार कहाँ।।
कोई प्रेमी , बाबा का … जब , हमको , मिल जाये…2
सब , रिश्तों से , बढकर … एक , रिश्ता , बन जाये
ये , श्याम धणी , का है … ऐसा , परिवार कहाँ।।
“बिन्नू” ने , जो , चाहा … दरबार से , पाया है…2
यही , अपना , सब कुछ है … संसार , पराया है
इसे छोङ , मेरा सपना … होगा , साकार कहाँ।।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।