दर्शन दे ओ श्री श्याम तुम बिन कौन हमारा दुःख दूर करो आपका है एक सहारा (Darshan Do Shree Shyam Tum Bin Kon Hamara Dukh Dur Karo Aapka Hai Ek Sahara)

Darshan Do Shree Shyam Tum Bin Kon Hamara Dukh Dur Karo Aapka Hai Ek Sahara
दर्शन दे ओ श्री श्याम तुम बिन कौन हमारा दुःख दूर करो आपका है एक सहारा

 

तर्ज – आजा मेरी बर्बाद मुहब्बत के सहारे

 

दर्शन , दे ओ , श्री श्याम … तुम बिन , कौन , हमारा
दुःख , दूर करो … आपका है, एक सहारा

 

तुमने , महाभारत में … अपना , कौशल , दिखलाया 2…2
श्रीकृष्ण , को दे , शीश , दान में .. ऐसा , वर पाया 2…2
कलिकाल में , पूजा तेरी … सौभाग्य , हमारा 2
दुःख दूर करो , आपका है ……..

 

मेरे ही , श्याम , नाम तुम … देवों के , देव हो 2…2
जो शरण , तेरी में , आये … उसका , पूरण , काम हो 2…2
धन-धान्य, पुत्र और पौत्र दो … वरदान तुम्हारा 2
दुःख दूर करो , आपका है ……..

 

इसमें नहीं , कुछ , झूठ है … श्रीकृष्ण , समझावे 2..2
जगदीश , करता ध्यान … बाबा श्याम , कब आवे 2..2
जब , चूरमा कर , प्रेम से … घृत , ज्योत जगावे,
खुश हो , दिया , वरदान हो … संसार तुम्हारा 2
दुःख दूर करो , आपका है ……..

 

एक , विनती है , ‘मातृदत्त’ की …श्याम आपसे 2…2
जानूँ नहीं , कुछ , भाव-भक्ति … अपने , विचार से 2…2
हो नाथ , कैसे , पापों से … छुटकारा , हमारा ।।
दुःख दूर करो , आपका है ……..

 

हे , श्याम बाबा , आये हैं … हम , शरण तुम्हारी 2…2
मेटो , हमारे , संकट हे … श्री श्याम , मुरारी 2..2
ऐसा , देओ , वरदान हो … संसार , हमारा 2
दुःख दूर करो , आपका है ……..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment