दर्शन करने आये दर्शन कर के जायेंगे श्याम के दरबार से झोली भर के जायेंगे (Darshan Karne Aaye Darshan Karke Jayenge Shyam Ke Darbar Se Jholi Bharkar Jayenge)

Darshan Karne Aaye Darshan Karke Jayenge Shyam Ke Darbar Se Jholi Bharkar Jayenge
दर्शन करने आये दर्शन कर के जायेंगे श्याम के दरबार से झोली भर के जायेंगे

 

तर्ज – मेरे मन की गंगा और तेरे मन कि जमुना

 

दर्शन , करने आये … दर्शन , कर के , जायेंगे…2
श्याम के , दरबार से , झोली … भर के , जायेंगे..हो…2…2

 

बहोत , दिनों से .. थी , अभीलासा .. श्याम का , दर्शन , पाने की -2 हाँ
आज , हुई ह .. पूरी , आसा .. श्याम से , नयन , मिलाने की -2
आँखो , आँखों में, बाते … कुछ , कर के , जाएंगे
श्याम के , दरबार से , झोली … भर के , जायेंगे -2
दर्शन करने आये , दर्शन कर के जायेंगे……

 

फिकर , तुम्हे ह .. हम , बच्चों की .. जो दोगे , ले , लेंगे हम -2
जिस , रस्ते की … राह , दिखाओ .. उस रस्ते , चल , देंगे हम
चलते चलते , तेरी … जय जयकार , लगाएंगे
श्याम के , दरबार से , झोली … भर के , जायेंगे
दर्शन करने आये , दर्शन कर के जायेंगे …

 

जब जब , तेरी , याद सताए .. आकर , दरसन , दे देना -2 श्याम
हर , ग्यारस पर , हमको बाबा … खाटू धाम , बुला लेना
तेरी , नगरी में , आकार … हम , मौज उड़ाएंगे
श्याम के , दरबार से , झोली … भर के , जायेंगे…2
दर्शन करने आये , दर्शन कर के जायेंगे …..

 

श्याम , तेरा .. परिवार , बड़ा ह .. तुझ पर , सब का , डेरा ह -2
बिन्नू कहता , धन्य धन्य , प्रभु … बहुत बड़ा , दिल , तेरा ह
दूजा कोई , और न , जग में … तुझसा , पाएंगे
श्याम के , दरबार से , झोली .. भर के , जायेंगे…2
दर्शन करने आये , दर्शन कर के जाएंगे …..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment