Dekho Bhakto Ki Aai Hai Baarat Ki Baba Ko Sajao Ji Aaj Nachenge Hum Sari Raat Ki Baba Ko Sajao Ji
देखो भक्तों की आयी है बारात कि बाबा को सजाओ जी आज नाचेंगे हम सारी रात कि बाबा को सजाओ जी
तर्ज – तेरे बन्नो की आयी
देखो भक्तों की आयी है बारात, कि बाबा को सजाओ जी
आज नाचेंगे हम, सारी रात, कि बाबा को सजाओ जी
।। अन्तरा।।
केसर चन्दन लाना है ,बाबा को लगाना है
केसरिया बागा लावो ,हीरे मोती लगवाओ
आज फूलों का रक्खो ना हिसाब
कि बाबा को सजाओ जी
आज नाचेंगे हम…………………….।।1।।
आज तलक इसकी मानी ,आज करेंगे मनमानी
आज मिला अच्छा मौका ,जो चाहेंगे वो होगा
आज इसकी सुनो ना कोई बात ,कि बाबा को सजाओ जी
आज नाचेंगे हम…………………….।।2।।
सुनले भक्तों के सरताज,भक्तों की बारी है आज
नहीं माँगने आये ,दर्शन की इच्छा लाये हैं
लाये ‘बनवारी’ प्रेम की सौगात, कि बाबा को सजाओ जी
आज नाचेंगे हम…………………….।।3।।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।