देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ (Dena Ho To Dijiye Janam Janam Ka Sath)

Dena Ho To Dijiye Janam Janam Ka Sath Mere Sar Par Rakh Do Baba Apne Ye Dono Haath
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ

 

देना हो तो , दीजिए .. जनम जनम का साथ
मेरे सर पर , रख दो बाबा … अपने ये , दोनों हाथ

 

देने वाले , श्याम प्रभु से … धन और दौलत , क्या मांगे -2
श्याम प्रभु से , मांगे तो फिर …. नाम और इज्ज़त , क्या मांगे -2
मेरे जीवन में , अब कर दे …-2… तू किरपा , की बरसात

 

श्याम तेरे , चरणों की धूलि … धन दौलत , से महंगी है -2
एक नज़र , कृपा की बाबा …. नाम इज्ज़त , से महंगी है -2
मेरे दिल की , तम्मना , यही है..-2.., करूँ सेवा , तेरी , दिन रात

 

झुलस रहें है , गम की धुप में…, प्यार की छईया , कर दे तू -2
बिन माझी के , नाव चले ना, … अब पतवार , पकड़ ले तू -2
मेरा रास्ता , रौशन कर दे -2,….  छायी , अन्धियारी , रात

 

इस जनम में , सेवा देकर ,…  बहुत बड़ा , एहसान किया -2
तू ही राम , और कृष्ण , है बाबा,….  हमने तुमहे , पहचान लिया -2
हम साथ रहे , जन्मो तक,-2… बस रख लो , इतनी बात

 

सुना है हमने , शरणागत को… अपने गले , लगाते हो -2
ऐसा हमने , क्या माँगा ,… जो देने से , घबराते हो -2
चाहे जैसे , रख बनवारी,.-2… बस होती , रहे मुलाक़ात

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment