देता ह वो राम का कदम कदम पर साथ रहे उसके सर पर हर दम श्री राम प्रभु का हाथ (Deta Hai Vo Ram Ka Kadam Kadam Par Saath Rahe Uske Sar Par Hardam Shree Ram Prabhu Ka Haath)

Deta Hai Vo Ram Ka Kadam Kadam Par Saath Rahe Uske Sar Par Hardam Shree Ram Prabhu Ka Haath
देता ह वो राम का कदम कदम पर साथ रहे उसके सर पर हर दम श्री राम प्रभु का हाथ

 

देता ह , वो , राम का … कदम , कदम पर , साथ ….-2
रहे उसके , सर पर , हर दम -2 ….श्री राम , प्रभु का , हाथ ….2

 

जहाँ , जहाँ , श्री राम , चलेंगे …. वहाँ , वहाँ , हनुमान जी -….2
जैसे , जैसे , राम कहेंगे …..वो ही , करें , हनुमान जी ….2
प्रभु , श्री राम , की देखो -2 …. माने , वो सारी , बात
देता ह , वो , राम का … कदम , कदम पर , साथ ..

 

श्री राम पर , दुःख , आये तो ….दुखी , हुए , हनुमान जी …-2
जब तक , संकट , दूर न , होता …करते , नही , आराम जी ….-2
इक पल भी , चैन नही ह -2 ….. वो जागे , सारी रात
देता ह , वो , राम का … कदम , कदम पर , साथ ….

 

हनुमान की , भक्ति देखो ….. श्री राम भी , बस में , हुए ….-2
तू मेरा , और , मैं हु तेरा …. कहते , ह ये , हसते हुए …-2
कोई , जान नही , पाया ह -2….देखो , इन दोनों , की बात
देता ह , वो , राम का … कदम , कदम पर , साथ ….

 

राम , नाम की , चादर ओढ़े …. गले , राम की , माला ह ….2
इक पल भी , अपने मालिक को … नही , भूलने , वाला ह …2
वो तो , बैठा बैठा , हरदम -2….. करता ह , इनको याद
देता ह , वो , राम का … कदम , कदम पर , साथ ….-2

 

सेवक , और मालिक , का रिश्ता …. प्रेम , बड़ा ही , गहरा ह …..-2
क्या , बिगड़ेगा , श्री राम का ….. हनुमान का , पहरा ह ……2
प्रभु , राम  से , मांगे हरदम -2 …… बनवारी , आशिर्वाद
देता ह , वो , राम का … कदम , कदम पर , साथ ….
रहे उसके , सर पर , हर दम -2 ….श्री राम , प्रभु का , हाथ
देता ह , वो , राम का … कदम , कदम पर , साथ ….-2

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।